Tuesday, August 23, 2011

आज का यह दिन इतिहास बन गया

आज का यह दिन
इतिहास बन गया
प्रकृति भी
मानो गवाह बन गई
इंद्र देव भी स्वागत
में बारिश की बूंदें,
हम दोनों को नहला रही हो
सूरज देव भी अपनी
गर्माहट भरी किरणे बिखेर रही हो
हवा भी जैसे कोई संगीत गुनगुना रही हो .
हम दोनों एक दूसरे में खोये कही जा रहे हो
वक्त जैसे थम सा गया हो
हर रास्ता गवाह बन रहा था
हम दोने के इस मिलन का
स्वागत कर रहा था
हर पल
हर वह लम्हा
वक्त में कैद हो रहा था
और हम कही दूर जा रहे थे...............

Wednesday, August 10, 2011

प्यार नहीं बदलता,कभी नहीं बदलता


दिल को अगर जुबा होती तो बहुत कुछ कहती
चाहत ऐसी है की तेरे बिना सांसे न लू
पर क्या करू तेरे लिए लेना पड़ता है.
वह जज्बात वह कशिश अब तुम्हारे अन्दर नहीं रही,
वह चाहत वह दिवानगी अब तुम्हारे अन्दर नहीं रही.
खुद बदली या दुनिया बदल दिया
तुम्हारे पास अब जबाब नहीं रही.
वक्त मिले तो कभी मेरे दिल के गहराई में
उतार कर देख लेना
सिर्फ तुम ही तुम नजर आएगी,
वक्त तो बदलता रहता है,बदलना इसका काम है
प्यार नहीं बदलता,कभी नहीं बदलता
मेरे अन्दर जो तुम्हारे प्रति चाहत है
जो इज्जत है,जो सम्मान है
जो प्यार है यह नहीं बदलता   
वह कभी खत्म नहीं होता,कभी खत्म नहीं होता.


Tuesday, August 9, 2011

प्यार


प्यार वह संवेदना जिसका रिश्ता दिल से है
प्यार भावना है और जब यह भावना किसी के
प्रति होता है, तो प्यार हो जाता है
प्यार विश्वास है, प्यार उमीद है
और जब यह सब किसी में मिलाता है तो वह दुनिया का
सबसे अलग, सबसे खूबसूरत, सबसे प्यारा हो जाता है
उससे बाते करना
उसे देखना दुनिया का सबसे खूबसूरत वक्त होता है
बहुत मुश्किल से किसी के दिल में
प्यार जगता है और जब यह जगता है
तो जग जाता है
और जब उमीद टूटती है तो क्रोध उत्पन होता है
और उस क्रोध में भी प्यार छुपा होता है प्यार छुपा होता है...