Sunday, April 11, 2010

कहा हो तुम

कहा हो तुम जाओ
तुम्हारे रहो पर फूल बिचयागे
चाँद को तोर कर तुम्हारे लिये लायेगे
सितारों को जमी पर बीचायेगे
संगमरमर का महल बनायेगे
ऋतुराज बशंत को तुम्हारे लिये कैद का लेंगे
भी जावो अब
दूध से तुम्हे नह्लायेगे
रेशम की साडी आपने हाथो से
तुम्हे पहनायेगे
फूलो के सेज पर तुमको सुलायेगे
तुम्हारे सर को धीरे धीरे सह्लायेगे
खुद जगेगे पर तुमको सुला देंगे ....
भी जाओ अब........

0 comments:

Post a Comment