
आज जीवन से कुछ डर सा लगता है
यह वक्त खो न जाये
इस वक्त से डर लगता है
तुम जहा रहो खुश रहो
तुमहारी खुशिया ही हमारी चाहत है
वक्त नहीं है तुम्हारे पास आज मेरे लिए
पर तुम मेरी जिंदिगी हो
और रहोगी.....
तुम जहा रहो खुश रहो ।
तुमहारी खुशिया ही हमारी सब से बरी ख़ुशी है.
2 comments:
... बेहतरीन!!!
शानदार पोस्ट
Post a Comment