Thursday, June 18, 2015

एक आखरी ख़त तेरे नाम


एक आखरी ख़त तेरे नाम 
जिसमें मुहब्बत तो होगी 
पर जज्बातों नहीं 
जिसमे चाहत तो होगी
पर अफसाने नहीं 
जिसमें प्यार भरी मोती तो होगी 
लेकीन कोई कशिस नहीं....
हां आज एक आखरी ख़त लिखने जा रहा हु...
जिसमे मिलन की कोई बात नहीं 
जिसमे देखने की कोई चाहत नहीं..
तुम तक जाने का हर वह रास्ता बंद कर 
मै भी इस आखरी ख़त को अब बंद कर भेज दूंगा तुम्हारे पास
तुम रोना नहीं क्यों की वह आंसू अब मुझे दिखेगी नहीं...

0 comments:

Post a Comment