Saturday, February 11, 2017

अब जो जाएगे फिर लौट के कभी ना आएगे



कुछ पल अब सिर्फ तेरे लिए जीना चाहता हु
जहां सिर्फ तुम हो सिर्फ तुम
अभी तो कुछ दिनों पहले
बहुत पास से तुमको देखा था
बस एक पल में बहुत दूर हो गई तुम
अब जो जाएगे फिर लौट के कभी ना आएगे
पर अब तक नहीं समझ सके तुम.....


0 comments:

Post a Comment